कर्ण कायस्थ कल्याण मंच
बिहार

कोरोना काल में भूमिका व भावी योजना विषय पर विचार गोष्ठी सम्पन्न


पटना, संवाददाता। कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की ओर से कोरोना काल में भूमिका व भविष्य की योजना विषय पर बिचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भविष्य में सहायता केंद्र के साथ साथ शिक्षा से वंचित हुए बच्चों को गोद लेकर शिक्षा की ब्यबस्था कराने और अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने का लक्ष्य रखा गया। होटल मगध के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विनय कुमार कर्ण संचालन राजेश कुमार कंठ और आगत अतिथियों का स्वागत वन्दना सिन्हा ने की।
इस अवसर पर अपने सम्मान के उपलक्ष्य में बिचार व्यक्त करते हुए जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि समाज या संगठन का दायित्व होता है अपने कार्यो से समाज को नई दिशा देना। हम आप किसी दल के प्रति समर्पित हों, परन्तु हमें अपने समाज को विकाश की मुख्य धारा में लाने के लिये आगे आने की जरूरत है।

Read also – प्रदेश जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ ने आज पटना में किया पौधरोपण
उन्होंने कहा कि समाज से अधिक से अधिक लोगों को राजनीति से जोड़ने के लिये अभियान चलाने की जरूरत है। जब तक अपने समाज का राजनीति में कद नही बढ़ेगा, तब तक हमारी ताकत बढ़ाने की जरूरत है। कुछ ही दिनों में पंचायत का चुनाव होने बाले हैं। इस ओर प्रयास करने की जरूरत है कि अधिक से अधिक लोग भाग लें। आज सरकार ने खासकर महिलाओं के लिये कई योजनाएं चला रही है। अपने समाज के लोगों को इसका लाभ मिले, इसके लिये आगे आने की जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आत्मनिर्भर बनाने के दस लाख रुपये उद्योग के लिये देने जा रही है,हमे समाज के अधिक से अधिक लोग जुट कर उद्योग लगाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिये आगे आने की जरूरत है।
मंच के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय कुमार ने मंच द्वारा किये गए कार्यक्रम और भावी योजनाओं को रखते हुए कोरोना पीड़ितों के मुआवजा, चिकित्सा सहायतार्थ एक कॉल सेंटर खोलने की घोषणा की। साथ ही कहा कि जिलास्तर पर स्वयंसेवक बनाया जायेगा, जो पीड़ितों की सहायता के लिये कार्य करेगा।
इस अवसर पर आशा चौधरी ने कोरोना काल में सेवा देने के लिये कोरोना योद्धा सम्मान से राजेश वैषयमपायम,
अंजली कंर्ण ,डॉ सीतेश कंर्ण , सर्जरी विभाग सीनियर रेजिडेंट, एनएमसीएच, पटना के डॉ प्रशांत कुमार, शिशु विभाग, सिनियर रेजिडेंट, पीएमसीएच, पटना
रजनीश रंजन, संगीता कुमारी, मंजरी दास, अर्चना कर्ण मोटिवेटर, अंजू कुमारी, नूतन कुमारी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नवीन नवेन्दु, केबी लाल, भरत किशोर चौधरी, राजकुमार दिलीप, दीपक लाल दास, मनोज कुमार ने अपने विचार रखते हुए लोगों से टीकाकरण की दिशा में समाज में जागरूकता चलाने की अपील की।