Rose quartz Stone: जीवन में प्रेम का एहसास सबसे खूबसूरत होता है। प्रेम के बिना सब सूना सा लगता है। प्यार की भावना सभी के मन में होती है और प्यार पाने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। इसके बावजूद भी वे अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर पाते,जिसके कारण उनके मन-मस्तिष्क पर कुंठा इतना बुरा प्रभाव डालती है कि उनका जीवन पूरी तरह बर्बाद सा हो जाता है।
Rose quartz को हिंदी में गुलाबी स्फटिक कहा जाता है। यह पिंक कलर के कई तरह के शेड्स में आता है। इसे “लव स्टोन” के नाम से भी जाना जाता है। रोज क्वार्ट्ज से निकलने वाली तरंगें सीधे मन और भावनाओं को प्रभावित करती हैं। इसकी सकारात्मक उर्जा से इसके संपर्क में आने वाला व्यक्ति प्रभावित होता है और उसके मन में अच्छी-अच्छी भावनाओं का विकास होता है। विज्ञान में हार्ट चक्र यानी अनाहत चक्र को जाग्रत करने के लिए रोज क्वार्ट्ज का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्टोन जिस व्यक्ति के पास भी होता है उसके आसपास रहने वाले लोग इसकी उर्जा क्षेत्र में आकर सम्मोहित हो जाते हैं और धारण करने वाले के प्रति भावनात्मक लगाव महसूस करने लगते हैं।
Read Also: क्या आपकी हथेली में भी मौजूद हैं ये 5 भाग्यशाली निशान
Rose quartz के अनेकों लाभ हैं। यह हृदय चक्र को जाग्रत करके सकारात्मक उर्जा का संचार करता है। इस स्टोन में गजब की आकर्षण शक्ति है।इसलिए इसे धारण करने वाले व्यक्ति के आसपास रहने वाले लोग आकर्षित होते हैं। रोज क्वार्ट्ज शुक्र ग्रह के प्रभाव को बढ़ाता है। यह स्टोन पति-पत्नी के बीच चल रहे क्लेश को दूर करता है। इसे धारण करने से पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिका के बीच यदि खराब संबंध है, तो वह शीघ्र ठीक हो जाते हैं। रोज क्वार्ट्ज महिलाओं तथा पुरुषों के निजी जीवन में प्यार और रोमांस को भी पुनर्जीवित करता है।
दांपत्य जीवन , पति पत्नी में यदि अकारण क्लेश, दरार या तलाक की स्थिति आने लगे तो रोज क्वार्ट्ज धारण करने से कड़वाहट को शीघ्र ही दूर किया जा सकता है। प्रेमी और प्रेमिकाएं यदि दोनों ही रोज क्वार्ट्ज धारण करें तो उनका प्रेम संबंध मजबूत होता है।
Rose quartz पहनने से सौंदर्य और आकर्षण तो बढ़ता ही है, यौन शक्ति में भी वृद्धि होती है। यह रत्न मानसिक स्तर की भी वृद्धि करता है। जो व्यक्ति निराश और थका हुआ महसूस करता है, वह यदि रोज क्वार्ट्ज पहनता है, तो उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। घर में रोज क्वार्ट्ज की बॉल रखने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है।जो लोग भावनात्मक रूप से कमजोर हों या डिप्रेशन से जूझ रहे हों ऐसे व्यक्ति को रोज क्वार्ट्ज जरूर धारण करना चाहिए
रोज क्वार्ट्ज का पेंडेंट पहना जा सकता है, लेकिन इसका आकार बड़ा होना चाहिए वैसे इस स्टोन की माला पहनना सबसे ज्यादा लाभ देता है। रोज क्वार्ट्ज का ब्रेसलेट हाथ में पहना जा सकता है
रोज क्वार्ट्ज से बने श्रीयंत्र गणेशजी, लाफिंग बुद्धा, पिरामिड और अन्य सजावटी वस्तुएं भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने ड्राइंग रूम में रख सकते है इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बना रहेगा। यदि आप किसी करीबी मित्र या रिश्तेदार को रोज क्वार्ट्ज उपहार में देते हैं तो वह हमेशा आपके आकर्षण प्रभाव में रहेगा।