Tokyo Olympics: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने Tokyo Olympics 2020 में 49 किलो वर्ग की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी साइखोम मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइखोम मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतकर भारोत्तोलन के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसपर हर भारतीय गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइखोम मीराबाई चानू प्रगति की ऊॅचाई के शीर्ष पर पहुँचे और भारत का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है।
Read Also: अश्विनी कुमार चौबे ने Tokyo Olympics में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
टोक्यो ओलंपिक में भारत की मीराबाई जानू ने 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग कैटेगरी में रजत पदक प्राप्त कर भारत का मान बढ़ाया । टोक्यो ओलंपिक में भारत की यह पहली जीत है जिसमें सिल्वर मेडल प्राप्त कर मीराबाई मैं भारत का सर ऊंचा किया। अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है, इस ओलंपिक में भारत सर्वोच्च स्थान पर रहेगा ।
बता दें कि चानू से पहले सिडनी ओलंपिक 2000 कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। कर्णम मल्लेश्वरी ने उस वक्त कुल 240 किलोग्राम भार उठाया था। वह स्नैच श्रेणी में 110 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 130 किलोग्राम भार उठाते हुए ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।