कमल किशोर (Kamal Kishor) ने कहा शहीद कायस्थ कुल गौरव जगतपति कुमार के शहादत दिवस पर 11 अगस्त को सम्मान देगा जीकेसी
औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले में चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।
जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि इस अभियान के तहत दो माह के अंदर राज्य कमेटी द्वारा निर्धारित सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया। जीकेसी की ओर से 1942 की अगस्त क्रांति में पटना में विधानसभा के सामने सात शहीदों में एक शहीद कायस्थ कुल गौरव जगतपति कुमार की शहादत तिथि 11 अगस्त को औरंगाबाद शहर में उनकी दो प्रतिमाओं तथा उनके पैतृक गांव खरांटी में उनकी प्रतिमा पर 21 चारपहिया वाहनों के साथ जाकर माल्यार्पण करने का भी निर्णय लिया गया| माल्यार्पण का कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगा।
कमल किशोर (Kamal Kishor) ने बताया कि 19 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित विश्व कायस्थ महासम्मेलन में औरंगाबाद से कम से कम एक रेलवे बॉगी को बुक कर उसमें 72 व्यक्तियों को एक साथ चलने पर भी चर्चा हुई।बैठक में महिला सेल की प्रदेश सचिव डॉ शीला वर्मा,प्रदेश सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव, मार्गदर्शक मंडल के प्रदेश सचिव महेंद्र प्रसाद, मधुसूदन प्रसाद ,कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजू रंजन सिन्हा ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेश सिन्हा,गणेश प्रसाद उर्फ लालबाबू , महासचिव अजय वर्मा कोषाध्यक्ष सूर्यकांत मीडिया प्रभारी दीपक बलजोरी संजना किशोर कामिनी वर्मा सुनील सिन्हा सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।