(Jai Jai Shiv Shankar song) भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव ने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार का गाना ‘जय जय शिव शंकर’ अपने स्टाइल में रीक्रिएट कर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खेसारीलाल यादव का यह गाना दरअसल सावन स्पेशल है, जिसे सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को रिलीज हुई महज कुछ ही घंटे हुए हैं, मगर अब तक इसे 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। आपको बता दें कि इसका ओरिजनल ट्रेक साल 1974 में फ़िल्म आपकी कसम में किशोर कुमार और लता मंगेश्कर की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था। यह गाना राजेश खन्ना और मुमताज़ पर फिल्माया गया था।
Read Also: जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देती है आशुतोष सिन्हा की ‘लाइफ’
(Jai Jai Shiv Shankar song) मगर इस बार गाना ‘जय जय शिव शंकर’ को खेसारीलाल यादव ने भोजपुरी में रीक्रिएट किया, जो शानदार लग रहा है और लोगों को यह खूब पसंद भी आ रहा है। खेसारीलाल यादव ने इस गाने को शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है, जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में श्वेता महारा नज़र आ रही हैं, जिनके साथ खेसारी की केमिस्ट्री खूब जम रही है। यह गाना विशुद्ध रूप से भोले बाबा को समर्पित है। इसको लेकर खेसारी ने कहा कि हमने नए कॉन्सेप्ट पर काम किया है। यह किशोर कुमार और लता मंगेशकर का आइकोनिक गाना था, जिसे हमने अपनी भाषा में फिर से बनाने की कोशिश की है उम्मीद है सबों को खूब पसंद आएगी।
गौरतलब है कि गाना ‘जय जय शिव शंकर’ का लीरिक्स अजय मंडल ने तैयार किया है। म्यूजिक शुभम राज (SBR) का है। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं। स्पेशल थैंक्स विवेक सिंह का है। डीओपी वेंकट महेश हैं। डायरेक्टर टीम संजू ( गुंजन और निहाल) हैं। प्रोडक्शन आनंद कुमार का है।