Savera cancer hospital परिसर में आयोजित रक्तदान ड्राइव में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
Savera cancer hospital दो वर्ष पूरे होने पर रक्त दान ड्राइव औऱ स्मारिका का विमोचन भी किया गया
उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल सवेरा कैंसर अस्पताल (Savera cancer hospital ) 4 अगस्त को अपने स्थापना के दो वर्षों का सफर पूरा कर लिया है। इस अवसर पर “सवेरा- ए जर्नी ऑफ टू इयर्स” नामक स्मारिका का विमोचन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान सभा सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सबों ने इस अस्पताल के 2 साल पूरे होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कैंसर जैसी बीमारी का इलाज होना बड़े गर्व की बात है, क्योंकि ज्यादा तर लोगों को कैंसर के इलाज के लिए बाहर जाना होता था। अब सरकारी स्तर पर भी बिहार में कैंसर को डायग्नोस्ट किया जा रहा है, और गैर सरकारी स्तर पर सवेरा असप्ताल भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। इसलिए अगर सरकारी और गैर सरकारी संस्थान मिलकर काम करे तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर एन सिंह ने कहा कि सवेरा के स्थापना के पीछे यह सोंच एवम उद्देश्य था कि कैंसर के इलाज के लिए बिहार के लोग बिहार में रहकर समय पर समुचित इलाज प्राप्त कर सकें। बिहार जैसे राज्य में जहां कुछ वर्ष पूर्व तक स्वास्थ्य सुविधाएं नगण्य थीं, आज अस्पताल पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दे रहा है।
Read Also: जब शादी ब्याह तक जातिगत होती है, जनगणना में आपत्ति क्यों : अनिल
इस अवसर पर सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवम वरीय कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ वी पी सिंह ने एक प्रेजेंटेशन के मार्फ़त बताया कि चिकित्सीय जगत में कैंसर एक अति गम्भीर विषय है, जिसका इलाज सिर्फ दवाओं द्वारा नहीं किया जा सकता वरन समाज में जनजागृति और कैंसर के प्रति सकारात्मक सजगता द्वारा करना होता है। विगत दो वर्षों में वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रसार और इसके दुष्प्रभाव नें कैंसर जैसे जटिल बीमारी से लड़ने के लिए हमें कठिनतम परिस्थितियों में भी सतत प्रयासशील रहते हुए सेवा करने का अनुभव दिया है।
विगत दो वर्षों में सवेरा कैंसर अस्पताल में कैंसर सम्बंधित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लगभग 10000 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। उचित जांच से ही सही इलाज संभव है, ऐसे में विगत दो वर्षों के दौरान 2200 से अधिक पेट स्कैन, 1500 सी टी स्कैन और 2000 से अधिक एम आर आई के द्वारा मरीजों को उचित सलाह मिल पाया है। कीमोथेरेपी कैंसर के उपचार की एक अतिआवश्यक प्रकिया है, ऐसे में 3200 से अधिक मरीज इससे लाभान्वित हुए हैं। यही नहीं, 100 से अधिक मरीजों में जटिल ट्यूमर बोर्ड के जांच से उचित इलाज सवेरा कैंसर अस्पताल में सम्भव हो पाया है।
इस अवसर पर सवेरा कैंसर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ विशाल, डॉ ज्योति, डॉ मधुकर, डॉ प्रणव, डॉ आकाश, डॉ सक्सेना, डॉ जयपुरियार, डॉ अनिता, डॉ विमल, डॉ प्रियेश, डॉ फ़ैज़, डॉ समीउल्लाह, डॉ एफ एन रॉय, डॉ राजीव एवम अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।