रंजित गिरी
देश-विदेश

उ प्र के भाजपाइयों ने किसानों के हित को सर्वोपरि बताया, 32 जिलों की सुनी गई बात

गाजियाबाद,संवाददाता।किसान संगठनों की तरक्की तथा किसानों के हित संमृद्धि को उप्र के भाजपा शासनकाल में जिसप्रकार योगी आदित्यनाथ ने आत्मसात किया है वह रेखांकित करने वाली बात है और इसी के चलते जब किसान उत्पाद संगठनों पर चर्चा की बात हुई तो 32 जिलों के अधिकारियों नेसमवेत स्वर में बैठक की महत्ता को उपयोगी बताया।

यह उद्गार संगठन के वरिष्ठ व नेता द्वय विजय भरद्वाज तथा रंजीत गिरि ने व्यक्त की। इन नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित और उनके लिये हितकारी योजनाओं से देश भर के किसान लाभान्वित हुए। कृषि बिल को मील का पत्थर बताते हुए रंजीत गिरि ने कहा कि आज बिचौलियों की हवा निकल गयी है तथा किसानों को उनकी मेहनताना तथा केद्रीय राशि सीधे किसानों के खाते में जा रही है,जिससे मठाधीशों की नींद उचट गई है। गाजियाबाद में हुई इस बैठक में 32 जिलों से आए मुख्य पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा आसन्न विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा की जनप्रिय सरकार की वापसी की बात दुहरायी।

read also: समाजसेवी बच्चा यादव के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
बैठक में भाजपा महिला मंडल से जुडी पदाधिकारियों का उत्साह चरम पर देखा गया। प्रदेश के सभी जनपदों में सरकार की नीतियों के बारे में जनता को जानकारी देते हुए बेहतर सरकार फिर एकबार का नारा बुलंद करने की सफल रणनीति तैयार करने पर वल दिया गया। उप्र में पिछली सरकारों की गलत नीतियों के चलते विधि व्ववस्था, संवैधानिक तंत्र,महिलाओं की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गया था लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में एकओर बाहुबली
सलाखों के पीछे डाले गये तो वही आज महिलाएं सर्वाधिक रक्षित जीवन का आनंद उठा रही हैं।
किसानों का मनोबल आज बढ़ा है।

भाजपा नेता रंजीत गिरि ने सभी प्रदेश वासियों तथा युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है कि आज विश्व पंचायत भी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नेतृत्व क्षमता को पहचान लिया है। जिसतरह आज सभी क्षेत्रों में भारत की तरक्की हो रही है उसे प्रधान मंत्री की दूरदर्शिता ही कही जा सकती है।विजय भारद्वाज,सीमा नारायण ममता त्रिपाठी, ओमप्रकाश रतुरी योगी ओमनाथ,मुल्क राजचौहान रवि मेवाती, जीतेंद्र भारद्वाज, प्रदीप मिश्रा समेत अन्य जुझारू भाजपाइयों ने इस बैठक में एक स्वर से भाजपा के कमल को फिर से प्रदेश में खिलाने का संकल्प लिया गया।