बिहार

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री ने मनाया तीसरा पदस्थापना दिवस

Inner Wheel Club of Patna वनश्री ने यो चाइना के हॉल में अपना पद स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्षा के रूप में जयंती झा, आई पी पी क्लब सी सी सी के रूप में महिमा शर्मा, सचिव बनी नीतू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह, आई एस ओ श्वेता चौधरी, संपादिका मणि माला सिंह ने पद भार ग्रहण किया ।

Inner Wheel Club of Patna कार्यक्रम में मुख्य अतिथी इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५ की पी डी सी सरिता प्रसाद , विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियका कुमार,पीडीसी वीणा जैन, सी जी आर पूजा सुरेखा , सी जी आर संध्या सरकार जिन्होंने ही इस क्लब की स्थापना की थी , सीजीआर किरण सिंह भी उपरोक्त मौके पर मौजूद थीं।

सत्र 2019-2020 में Inner Wheel Club of Patna को खोलने वाली एवं वर्तमान में सी जी आर संध्या सरकार भी इस क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रही थीं।क्लब को खोलने में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिव्या शर्मा जी ने भी अपनी उपस्थिति से इस माहौल में चार चांद लगा दिए।

Read Also: बाढ़ संकट को लेकर भाकपा माले का प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन

इस वर्ष की अध्यक्षा जयंती झा ने इस वर्ष के गोल सीरोज का मतलब बताते हुए कहा की क्लब अपने हर वर्तिकल पर काम करेगा । मैं क्लब के सारी सदस्याओं को तीसरे पद स्थापना समारोह की बधाई देती हूँ और आने वाले सत्र में एक साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए क्लब के प्राजेक्ट्स को संपन्न करने में उनका योगदान चाह्ती हूँ।

सचिव नीतू सिंह ने कहा कीहम आने वाले समय में ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएँगे ताकि पर्यावरण मित्र बन सकें , हमारी कोशिश प्लास्टिक पर रोक लगाने की होगी। हम ज़्यादा से ज़्यादा कार्य ईको फ़्रेंडली करेंगे । मुख्य अतिथि का बायोड़ाटा शिप्रा सिंह ने पढ़ा । एम ओ सी पीपी रूपाश्री सिंह ने कार्यक्रम को बखुबी सम्भाला ।

वर्तमान सचिव नीतू सिंह ने अपने अभी तक के कार्यों को विस्तार पुर्वक मौजूद सभी अत्तीथीयोँ के समकक्ष रखा। कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने अपने पद के अनुरुप आय-वय्य के बारे में सभी को बतलाया। आई एस ओ श्वेता चौधरी ने अपने मैत्री भाव का प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश के साथ किए गए Flag Exchange के बारे मे जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा आयोजित Competitions के विषय में सभी को जानकारी दी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.