पटना। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ( All India Grahak Panchayat ) के द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय और प्रांतीय स्वयंसेवक का वेविनार के माध्यम से बैठक हुई । इस बैठक में स्वयंसेवकों को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उद्देश्य से अवगत कराया।
All India Grahak Panchayat दक्षिण बिहार के प्रांतीय सचिव प्रो सिन्हा ने दक्षिण बिहार में पंचायत की सक्रियता के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि हमारी संगठन अपने मुख्य उद्देश्य के ही तहत बिहार के ग्राहकों की हितों की रक्षा करने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत की । उन्होंने बताया कि हमारी संस्था बिहार में उपभोक्ता संरक्षण अधनियम 2019 के तहत ग्राहक के अधिकार दिलाने में सहायक होने के लिए कारगर साबित होगी।
Read Also: इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री ने मनाया तीसरा पदस्थापना दिवस
इस अवसर पर महाराष्ट्र के पुणे के स्वयंसेवक और महाराष्ट्र रेरा के सदस्य विजय सागर जी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बिहार में किस प्रकार से रेरा के तहत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कार्य कर सकती है उस कार्य को समझाने में मदद किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवक दीपिका शर्मा जी द्वारा एबीजीपी के ग्राहक गीत से हुई।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष रोगतस कुमार गोयल के साथ उपाध्यक्ष CA सतीश कुमार के अलावा पूर्व प्राशसनिक अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रसाद के संग अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के वकीलो ने भी हिस्सा लिया जिसमें अशोक सिन्हा, आलोक जी,पुनीत आलोक के संग नागेंद्र कुमार भी वेविनार में मौजूद रहे।इस बात की जानकारी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रवक्ता रवि आनंद दी