बीजेपी के अध्यक्ष Sanjay Jaiswal ने गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी किया है । बीजेपी सांसद द्वारा लालू यादव को घटिया मानसिकता वाला व्यक्ति बताए जाने पर आरजेडी ने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही बीजेपी नेता को मानसिक विकलांग, सिरफिरा और जाहिल बताया है.
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के बारे में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा घटियापन शब्द का प्रयोग किये जाने को घोर आपत्तिनजक करार देते हुए कहा है कि लालू जी जैसे सम्मानीय और जनप्रिय नेता के बारे में यैसी टिप्प्णी कोई मानसिक रूप से विकलांग सिरफिरा और जाहिल व्यक्ति हीं कर सकता है।
राजद प्रवक्ता ने Sanjay Jaiswal को याद दिलाया है कि शायद वे उस दिन को भूल गए हैं जब 2005 में वे लालू जी के शरण में गये थे और लालू जी उन्हें बेतिया विधानसभा क्षेत्र से राजद का टिकट देकर ” फर्स्ट पॉलिटिकल ब्रेक ” दिया था।
दरअसल, बुधवार को लालू यादव ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की थी. इस संबंध में जब पत्रकारों ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब वो खुद मुख्यमंत्री रहे हैं, तो उन्होंने उस वक्त जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई। पहले वो इसका जवाब दे।वो तो सदैव से घटियापन मानसिकता वाले व्यक्ति रहे हैं ।