Panchayat Election
राजनीति

पंचायत चुनाव की अधिसूचना से पहले ही इलाकों में खलबली

11 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का एलान

पटना, नवीन कुमार। अब 24 अगस्त को Panchayat Election अधिसूचना जारी की जाएगी। खास बात यह है कि अभी से चुनावी रणनीति में वर्तमान और कई भूतपूर्व नेता लग गये हैं। लेकिन दोनों का खेल बिगाड़ सकते हैं नये शिक्षित युवा। इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है

मुखिया के 8387 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा जबकि जिला परिषद सदस्यों के 1161 पदों पर चुनाव होंगे। प्रथम चरण में लगभग पैंतालिस प्रखंडों में चुनाव कार्य होंगे। ग्रामीण इस बात से सहमत हैं कि इसबार शिक्षित उम्मीदवार को ही चुना जायेगा, क्योंकि अशिक्षित या कम पढ़े-लिखे प्रत्याशी, हाकिमों के हाथों की कठपुतली बन जाते हैं और गांव का विकास संतोषप्रद नहीं हो पाता। यह कहना है नवादा जिला अंतर्गत अंबारी गांव के एक काश्तकार भोला सिंह का।

दरभंगा जिला, बलहा निवासी रीता हजारी का मानना है कि Panchayat Election में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले ताकि ग्रामीण विकास में तेजी लायी जा सके और महिलाएं आर्थिक रूप से सबल हो सके। कुल मिला कर यदि नये शिक्षित उम्मीदवार पंचायत चुनाव में एक
रणनीति के तहत उतरते हैं तो पंचायतों पर कुंडली मार कर बैठे मठाधीशों के लिए आसान नहीं होगा अपनी सीट बचाए रखना।