CO Anuj Kumar ने कहा बाढ़ से ग्रसित परिवारों को हर संभव मदद की जा रही है
सोनपुर. सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार गंगा ,गंडक और सोन की पानी के जल स्तर बढ़ने के कारण लोगो के घरों,दरबाजे पर पानी प्रवेश कर गया है जिसके कारण लोग काफी बेचैन है तो वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण आम जनता त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रही है। जबकि कई पंचायत बाढ़ से ग्रसित लोगों का कहना है कि नाव जो सरकारी उपलब्ध कराई गई है उसने मनमानी भाड़ा व मनमानी परिचलन कर रहा है ।
CO Anuj Kumar द्वारा पॉलिथीन का जो वितरण निशुल्क की जा रही है उसमें भी पारदर्शिता नहीं है साथ ही कई ऐसे समाजसेवी जनप्रतिनिधि ने बाढ़ से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने के लिए कहीं पर चुरा, मीठा ,पोलोथिन यहां तक कि खाना की भी व्यवस्था में लगे हुए हैं । इसी क्रम में सोनपुर प्रखंड के गंगाजल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र गोप, कल्याणपुर पंचायत के मुखिया रीना देवी के अलावा कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं भावी मुखिया,भावी जिलापरिषद, भावी समिति सदस्य ,वार्ड सदस्य भी अपने स्तर से बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें सुविधा व सहायता पहुंचा रहे हैं।
कई पंचायतों में बाढ़ के पानी प्रवेश करने से उन्हें ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं लेकिन अभी तक पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है जिससे समाजसेवी एवं जन प्रतिनिधियों में आक्रोश पनप रही है ।
CO Anuj Kumar ने बताया कि सोनपुर प्रखंड में 8 पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ से ग्रसित है जबकि 7 पंचायत अंशदान में है। उन्होंने बताया कि कुल 15 पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिसके लेकर बाढ़ से ग्रसित परिवारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिये समुदायिक कीचन की व्यवस्था 10 स्थानों पर की गई है जबकि हर पंचायत में नाव उपलब्ध कराया गया है वहीं बाढ़ से ग्रसित परिवारों को पॉलिथीन उपलब्ध करायी जा रही है । सरकार द्वारा मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।