Pitra Dosh in kundli
धर्म-ज्योतिष

खुद से जानें कुंडली में पितृ दोष है या नहीं

Pitra Dosh in kundli : ज्योतिष में पितृ दोष नकारात्मक और दुष्प्रभाव देने वाला एक दुर्योग है। जिस व्यक्ति की कुंडली में यह दुर्योग पाया जाता है । उसका जीवन ही संघर्ष में बीतता है। इसलिए किसी के लिए भी यह जानना ज़रूरी है कि उसकी कुंडली में यह योग है कि नहीं ।
कोई भी इंसान खुद से ही बड़ी सरलता से यह जान सकता है कि उसकी कुंडली में यह दुर्योग है कि नही। इसके लिए सिर्फ़ एक बार कुंडली को देखना जरुरी है।

Read Also: ऋषि कथाः आचार्य कणाद का नाद, बना परमाणु युक्त आध्यात्म

Pitra Dosh in kundli : कुंडली में राहु अगर केंद्र या त्रिकोण में हो, तो यह दुर्योग बनता है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कुंडली में दूसरे और अष्टम भाव का राहु भी यह दुर्योग बनाता है। राहु अगर सूर्य या चंद्रमा के साथ कहीं भी बैठा हो तो यह दुर्योग बनता है। और अगर राहु का किसी भी तरह का संबंध गुरु अथवा शनि से हो तो पितृ दोष बनता है।

जिनकी कुंडली में यह योग बनता उनका पूरा जीवन ही संघर्षमय होता है। किसी काम में सफलता नहीं मिलती है। विवाह या तो नहीं होता है या विवाह में समस्या होती है। वैवाहिक जीवन भी कलहपूर्ण ही होता है। परीक्षा या नौकरी में बार-बार असफल होना इसके लक्षण माने जाते हैं। गर्भपात होते रहना या गर्भधारण में बहुत समस्या,बच्चे की अकाल मृत्यु, घर में मंदबुद्धि बच्चे का जन्म, अपने आप पर विश्वास ना होना या कोई निर्णय न ले पाना, बात-बात पर क्रोध आना, बहुत मेहनत के बावजूद व्यापर ना चलना आदि इसके लक्षण माने गए हैं। अतः जरूरी यह है कि कुंडली देखें या किसी योग्य ज्योतिष से दिखाएं और इसका निवारण करें या करवाएं।