सिंगर ऎक्ट्रेस Pooja Ganguly की ज़िंदगी से जुड़ी है इस सैड रोमांटिक गीत की स्टोरी
बंगाली बाला Pooja Ganguly सिंगर और एक्ट्रेस दोनों हैं. इन दिनों उनकी चर्चा उनके नए म्यूज़िक वीडियो “ओ रे बेवफ़ा” की वजह से हो रही है जिसे उन्होंने न सिर्फ गाया है बल्कि इस सैड रोमांटिक सांग के वीडियो में पूजा गांगुली नजर भी आ रही हैं। इस वीडियो को गोवा की रमणीय लोकेशन्स पर शूट किया गया है, जिसे म्यूज़िक लवर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
Pooja Ganguly का खुद का यूट्यूब चैनल है पूजा मूवीज प्रोडक्शन अर्थात पीएमपी म्युज़िक, जिस के द्वारा यह गाना रिलीज हुआ है। इससे पहले उनका कई बंगाली गाना भी रिलीज हो चूका है लेकिन यह उनका पहला हिंदी गीत है. पूजा गांगुली कहती हैं “यह एक सैड रोमांटिक गीत है, इसकी स्टोरी मेरी जिन्दगी से जुडी हुई है. इसके गीतकार प्रसाद बाबू दिल्ली के हैं और संगीतकार पिजुष चक्रवर्ती कोलकाता से हैं. मेरी कोशिश रही है कि इसे एक बेहतर सांग के रूप में लाया जाए, आगे और भी गाने लाने हैं।”
Pooja Ganguly को गायकी विरासत में मिली है। उनकी मम्मी गाती थीं, बचपन में मम्मी से उन्होंने संगीत सीखा और क्लासिकल संगीत की तालीम हासिल की. जब वह दसवीं क्लास में थीं तो उन्होंने कोलकाता में स्टेज शो शुरू किया. उसी समय से एक्टिंग का भी उन्हें शौक हुआ. कॉलेज की पढाई पूरी करने का बाद २०१२ से उन्होंने एक्टिंग का करियर शुरू किया. बंगाली टीवी चैनल के शो से शुरुआत की. वह अब भी जी बांगला का एक शो कर रही हैं. अनूप जलोटा, विनोद राठोड और जौली मुखर्जी के साथ को-एक्टर के रूप में वह स्टेज शो कर चुकी हैं.
पूजा कहती हैं “अनूप जलोटा से मेरी मुलकात पहली बार एक एयरपोर्ट पर हुई थी हम और जौली मुखर्जी जहाँ एक शो करने जा रहे थे वहीँ से अनूप जी शो कर के वापस आ रहे थे. उन्होंने मुझसे इतने अच्छे से बात की कि मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं पहली बार अनूप जलोटा जैसी हस्ती से बात कर रही हूँ. वह बेहद डाउन टू अर्थ पर्सन हैं. वह जब शो करने जाते थे तो मैं उनके साथ बतौर परफ़ॉर्मर जाती थी. मैंने अनूप जी से काफी कुछ सीखा भी है जब उनके साथ बैठती थी तो वह सरगम का रियाज़ करवाते थे.
Pooja Ganguly भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ कई रीजनल फिल्मे लीड हिरोइन के रूप में कर चुकी हैं जिनमे कुली नम्बर वन, “जाल एक साजिश” शामिल हैं. उनकी एक बंगाली और एक हिंदी फिल्म भी रिलीज होने वाली है. हिंदी फिल्म का नाम राजनंदिनी है और बंगाली फिल्म का नाम है २००९. राजनंदिनी की शूटिंग पूरी हो गई है लेकिन कोरोना काल की वजह से इसकी रिलीज में लेट हो रहा है. इसकी शूटिंग कोलकाता, रांची और मुंबई में हुई है.