राजकीय शिक्षक सम्मान
बिहार

महादेवा विद्यालय की शिक्षिका निशी कुमारी को मिला राजकीय सम्मान

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षक दिवस के अवसर किया सम्मानित। फतुहा/खुसरुपुर, संवाददाता। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के कुल 20 शिक्षकों को राजकीय सम्मान से सम्मानित किया है। पटना जिला में खुसरूपुर के महादेवा विद्यालय की शिक्षिका निशी कुमारी को भी यह गौरव प्राप्त हुआ है। निशा कुमारी,राजकीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित

 इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/bihar/didiji-foundation-gave-dr-sarvepalli-radhakrishnan-teacher-award-to-15-teachers-13906-2021-09-05/

 निशी कुमारी को यह सम्मान शिक्षा विभाग के सचिवालय स्थित सभागार में शिक्षा मंत्री के हाथों मिला है। राजकीय सम्मान से सम्मानित निशी कुमारी को विद्यालय के शिक्षक और छात्रों सहित कई स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी बधाई दी है। निशा कुमारी के इस सम्मान से ना सिर्फ खुसरूपुर बल्कि पटना जिला के लोग गौरवान्वित हुए हैं। निशी कुमारी को यह सम्मान मिलने से आसपास के लोगों में खुशी है।महादेवा विद्यालय के अन्य शिक्षक भी अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।

Get latest updates on Corona

   सम्मान पाने का बाद निशा कुमारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित रुप से सम्मान पाना सबको अच्छा लगता है, मुझे भी बेहद अच्छा लग रहा है। ऐसा लगता है जैसे वर्षों की मिहनत सफल हुई है। लगता है जैसे हम सही दिशा में काम कर रहे हैं।मानो मेरे काम को सरकार ने मान्यता दे दी है।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.