Bank robbery in Chhapra
बिहार

अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से की 6 लाख 34 हजार की लूट

छपरा, प्रखर प्रणव। Robbery in Chhapra : छपरा में अपराधियों का बेखौफ तांडव जारी है और एक बार फिर इन बेखौफ अपराधियों ने इस बार पेट्रोल पंप कर्मियों से 6लाख 34 हजार रुपये छीन कर पुलिस प्रशासन की सारी चौकशी की पोल खोल कर रख दी है और पुलिस प्रशासन के सभी बड़े दावों की हवा निकल गई बैंक में बिक्री की रकम जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मियों से अपराधियो ने लाखों रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है।

Read Also : ग्रीन हाइड्रोजन आशा की है किरण : अश्विनी चौबे

घटना दरियापुर थाना क्षेत्र की है जहां दरियापुर उच्च विद्यालय के समीप अवस्थित आदित्य पेट्रोल पम्प के मैनेजर सुनील सिंह और नोजलमैन मोनू एक बाइक पर सवार होकर पम्प से कुछ ही दूर स्थित प्रखंड मुख्यालय के पास सेंट्रल बैंक में रुपये जमा कराने के लिए निकले लेकिन बैंक और दरियापुर थाना के कुछ दूर पहले सितलपुर परसा मुख्य मार्ग पर लालू टोला के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने पेट्रोलपम्प कर्मियों की बाइक को ओभरटेक कर रोक लिया और देशी तमंचे और चाकू का भय दिखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया और निकल गए। घटना की सूचना मिलने के बाद व्यक्तिगत तौर पर पम्प के संचालकों ने अपराधियो को ढूंढने की कोशिश की लेकिन असफल रहे जिसके बाद घटना की सूचना दरियापुर थाना को दी गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दिया है। इस मसले पर फिलहाल पुलिस कुछ नही बोल रही है। घटना की सूचना पाकर दरियापुर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा सदल बल मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.