बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया तो वहीं डबल इंजन की सरकार पर उन्होंने हमला बोला. अभी बीते रविवार को ही इस संबंध में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. Tejashwi Yadav ने कहा कि बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं. एनडीए सरकारमें एमएसपी (MSP) तो कभी मिलता ही नहीं.
Read Also: मौद्रीकरण के ख़िलाफ़ जन अधिकार पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे है। NDA सरकार में MSP तो कभी मिलता ही नहीं। अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है। कालाबाजारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है।
लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में में से 39 सीट जीतने वाली डबल इंजन सरकार द्वारा किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध नहीं करा पाना नीतीश सरकार की घोर विफलता और निकम्मेपन का जीता जागता उदाहरण है।