Ganesh Chaturthi Special Song
बॉलीवुड

गणेश चतुर्थी स्‍पेशल गाना ‘गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

Ganesh Chaturthi Special Song : पटना, अनमोल कुमार ।

विघ्‍नहर्ता गणपति के आगमन में अभी चार दिन बचे हैं, लेकिन उनके भक्‍तों के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर चहलपहल शुरू हो गया है। भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी में मनाये जाने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार को लेकर नरजिस म्‍यूजिक ने एक बेहद खूबसूरत गाना ‘गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया’ रिलीज किया है, जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल यह गाना गपपति बप्‍पा के स्‍वागत के लिए गाया गया है, जिसे राजा हसन और खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के निर्माता बी एन यादव और निर्देशक राम यादव हैं।

Read Also: भोजपुरी में अजय श्रीवास्‍तव बनाएंगे फिल्‍म ‘अपहरण’

नरजिस म्‍यूजिक प्रस्‍तुत ‘गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया’ (Ganesh Chaturthi Special Song ) का लिरिक्‍स लिरिक्‍स फणींद्र राव ने नये सिरे से तैयार किया है, जो भक्ति भाव से ओतप्रोत है। इसके अलावा गाने की धुन लोगों को झूमने को मजबूर करने वाला है। उसमें चर्चित कोरियोग्राफर संजय कोर्वे की शानदार कोरियोग्राफी गाने को वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली है। गाने में अभिनेता रोहित राज यादव ,अभिनेत्री ऋतु सिंह और वंदना सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी केमेस्‍ट्री लाजवाब है।

गणपति बप्‍पा को लेकर यूं तो कई बेहतरीन गाने आये हैं, लेकिन नरजिस म्‍यूजिक द्वारा रिलीज गाना ‘गणपति बप्‍पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया’ की बात ही कुछ निराली है, जो श्रोताओं और दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस गाने के निर्माता बी एन यादव को काफी उम्‍मीदें हैं। वे कहते हैं विघ्‍नहर्ता श्री गणेशा हर साल हमारे बीच आते हैं। ऐसे में उनके स्‍वागत को लेकर हमने एक खूबसूरत और कर्णप्रिय गाना लेकर तैयार आये हैं, जो बप्‍पा के भक्‍तों को खूब पसंद आयेगी। जो भी इस गाने को एक बार सुनेगा, वह खुद को कई बार सुनने से रोक नहीं पायेगा।

वहीं, गाने में नजर आ रहे रोहित राज यादव और ऋतु सिंह ने कहा कि भगवान गणेश महाराज हर साल सभी के लिए प्रेम, शांति और खुशहाली लेकर आते हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंगलमूर्ति श्री गणेश जी पधारने वाले हैं। उन्‍हीं को समर्पित यह गाना है, जो हमारे दिल के करीब है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.