फतुहा, संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित नवोदय पब्लिक स्कूल के सभागार में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी नारायण सिंह थे अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी नारायण सिंह कहा कि अंग्रेजी भाषा की दौड़ में बच्चे हिंदी की कखग भूल रहे हैं,यह चिंती की बात है। और हम सबको इसे लेकर सोचने की जरूरत है। मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र राणा पासवान ने कहा कि अब भारत सहित पूरी दुनिया में हिंदी का डंका बज रहा है। यह गर्व करने की बात है। लेकिन इसे और विस्तार देने की जरूरत है। हमारी कोशिशहोनी चाहिए कि हम विदेश में भी आपस में हिन्दी में ही बातें करें, तभी हिन्दी का और विकास संभव हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें- /https://xposenow.com/politics/service-and-dedication-campaign-from-16-september-to-7-october-on-pm-modis-birthday-14397-2021-09-15/
इस अवसर पर प्रसिद्ध स्थानीय कार्दूनिस्ट अमरेन्द्र ने कहा कि आज हिंदी पिछड़ रही है।सच तो यह है कि हिन्दी अब सिर्फ ‘हिंदी दिवस तक ही सिमट कर रह गई है। हम हिंदी न शुद्ध बोल सकते हैं और न ही लिख सकते हैं। यह एक बड़ी विडंबना है। हम सबको इसपर सोचना होगा। इसे लेकर संकल्प लेकर संकल्पित होना होगा। हिन्दी दिवस पर बोलते हुए विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि हिंदी सभी भाषाओं में प्यारी भाषा है।बस इसे अपने दिल में और जुवां पर जगह देने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवोदय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरूण पटेल ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। बच्चों को हिंदी साहित्य पढ़ना ही चाहिए। हम शिक्षकों को भी चाहिए कि हम बच्चों हिन्दी पढ़ने के तिए प्रोत्साहित करते रहें और उनके लिए हिन्दी साहित्य उपलब्ध कराते रहें। कार्यक्रम को एपी राय, शिखा कुमारी, रेखा कुमारी, कामनी कुमारी, अमरजीत सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वहीं दर्शकों में खासकर बच्चों ने वक्ताओं के संबोधन को ध्यान पूर्वक सुना।