बाबा हरिहर नाथ मंदिर
धर्म-ज्योतिष

सवा लाख बेलपत्र से बाबा हरिहर नाथ का किया गया अभिषेक

गाय के घी और तिल के तेल से पूरे मंदिर में दीप प्रज्वलित की गयी । सोनपुर,विश्वनाथ सिंह। बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर स्थितबाबा हरिहर नाथ मंदिर में शनिवार के भाद्र मास शुक्ल पक्ष के प्रदोष काल में भारी संख्या में भक्तों ने मंदिर के आचार्य मद्रासी बाबा के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गर्भगृह में सवा लाख बेलपत्र से बाबा हरिहर नाथ का अभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री, हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भी उपस्थित थे।

/शहीद सुरेंद्र प्रसाद सिंह के परिवार को सौंपा गया ऑपरेशनल कैजुअलिटी सर्टिफिकेट

पूरे विधि विधान से की गऊ इस पूज के अवसर पर भक्तों ने समस्त मंदिर प्रांगण को गाय के घी और तिल के तेल से दीप प्रज्वलित कर मनोरम और बड़ा ही मनमोहक दृश्य बना दिया।  बाबा हरिहरनाथ की आराधना के बाद आरती की गई और फिर  सभी उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया ।

इसे भी देखें – कुंडली में पितृ दोष दूर करने के 10 जबरदस्त और आसान उपाय | पितृ दोष से मुक्ति दिलाएंगे ये 10 उपाय

इस अभिषेक महोत्सव में एक 4 वर्ष का छोटा बालक रूद्र, पिता मनीष सिंह ने भगवान का मंत्र संस्कृत में श्लोक पढ़कर उपस्थित सभी भक्तों का मन को मोह लिया। इस आयोजन की सफलता के लिए समर्पित भक्तों में अनिल कुमार, मिथिलेश सिन्हा, तारकेश्वर, मुकेश, कमल देव पांडे, ज्ञान सागर सिंह, विकास,विजय कुमार यादव, अशोक, सोनू, निरंजन, नवल, प्रभावती ,प्रीति, संध्या, सीमा, रागिनी आदि ने अपनी महथी भूमिका अदा की। इस शुभ मौके पर पटना, हाजीपुर, छपरा, से आए भक्तों के साथ स्थानीय भक्त भी उपस्थित थे ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.