सोनपुर में हत्या
अपराध

रेलवे क्वार्टर में खून से लथपथ मृत अवस्था में मिली रेल महिलाकर्मी

खून से लथपथ मिली लाश । रेलवे में अनुकंपा पर करती थी नौकरी । सोनपुर,प्रखर प्रणव। सोनपुर थाना अंतर्गत हरिहरनाथ ओपी  क्षेत्र के रेल परिसर स्थित एक रेलवे क्वार्टर में एक महिला रेलकर्मी की हत्या की बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।   

  घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने क्वार्टर में अकेले रहती थी और उसकी हत्या लगभग 2 दिन पूर्व होने की बात कही जा रही है। खून से लथपथ अवस्था में लाश थी। इससे काफी बदबू  भी आ रही थी। इस हत्या के बारे में लोगों का अनुमान था कि घटना 2 दिन पूर्व हुई होगी।

  घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका सुनैना देवी माइक्रो रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर जीबी 8 में रहती थी और वह रनिंग रूम स्टाफ के रूप में रेलवे में कार्य करती थी। महिला की हत्या के विषय में उपस्थित लोगों ने बताया कि किसी ने भोथरे हशियार से मारकर उसकी हत्या कर दी है। वहीं दूसरी ओर मृतका सुनैना के भतीजा अभय कुमार ने बताया कि शनिवार को फुआ से बातचीत 6 बजे शाम को हुई थी, लेकिन रविवार को सुबह 8 बजे जब फुआ को फोन किया तो मोबाईल स्विच ऑफ बताया। हम पत्नी के साथ जब रेलवे क्वार्टर में सोमवार को दोपहर पहुँचे तो देखा कि क्वार्टर के रूम का दरवाजा खुला हुआ है और फुआ खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी हुई है ।    

इसे भी पढ़ें- छपराः दो पक्षों के बीच तलवारबाजी में तीन गंभीर रूप से जख्मी,एक पीएमसीएच रेफर

 मृतका का भतीजा ने बताया कि मेरी फुआ की अनुकंपा पर नियुक्ति हुई थी,  फुआ हमेशा सोने की चैन,3 अंगूठी पहने रहती थी। लेकिन मृत अवस्था में न तो अँगूठी है, न ही चैन है। न ही  मोबाईल है। लगता है कि किसी ने मेरी फुआ को मारकर सभी समान ले कर भाग गया है।

watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love

सूचना मिलते ही सोनपुर आरपीएफ इस्पेक्टर अजय प्रकाश, हरिहरनाथ ओपी के सहायक अपर निरीक्षक रंगलाल तिवारी व राम प्रवीण राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर हरिहरनाथ ओपी के पुलिस पदाधिकारी आरपी राय व रंगलाल तिवारी ने बताया कि महिला के निकट संबंधी उसके भतीजा अभय कुमार, पिता महेश प्रसाद सिंह, घर अख्तियारपुर, थाना महुआ, जिला बैशाली  के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है दूसरी ओर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने कहा की महिला की हत्या की गई है। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.