फतुहा, संवाददाता। प्रखंड के सोनारू निवासी Om Prakash Gupta UPSC में अपनी जगह बनाकर एक बार फिर से पूरे क्षेत्र में चर्चा में आ गए हैं। इसबार उन्होंने UPSC की जारी result मे 339वें रैंक लॉकर अपने परिवार सहित फतुहा का नाम रौशन किया है। एक बार फिर से माना जा रहा है कि Om Prakash Gupta फतुहा के धरती से पहला IAS या IPS होंगे।
इसे भी पढ़ें– पीएम मोदी जन्मदिन पखवाड़ा : कार्टूनिस्ट अमरेन्द्र हुए सम्मानित
गौरतलब है कि इसके पहले 64 BPSC परीक्षा में भी वे बिहार topper रहे थे। ये एक सामान्य परिवार से रहे हैं। ये फतुहा प्रखंड में सोनारू गांव के रहने वाले हैं और इनके पिता एक किराना दुकान चलाते हैं।
इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM
Om Prakash की इस उपलब्धि से फतुहावासी गौरान्वित महसूस कर रहे है। इनके उपलब्धि पर फतुहा के समाजसेवियों, बुद्वजिवियों,और राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। आसपास के लोगों का यह मानना है कि Om Prakash की लगातार की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं खासकर कमीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए प्रेरणा का श्रोत का काम करेगी। लोग कहते हैं Om Prakash ने क्षेत्र में सफलता की एक लंबी लकीर खिंच दी है। अब दूसरे छात्र इससे प्रेरणा लेकर इससे आगे कुछ कर सकते हैं ।