सुनैना देवी की हत्या का मास्टर माइंड पुलिस गिरफ्त में। सोनपुर,विश्नाथ सिंह। सोनपुर रेलवे माइक्रोवेव कॉलोनी की रेल महिला कर्मचारी की हत्या का सूत्रधार पकड़ा गया। धीरज कुमार सुमित कुमार उर्फ चुन्नू पिता लग्न देव राय, निवासी राहर दियर, सोनपुर, ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान उक्त महिला सुनैना देवी की हत्या करने की बात को स्वीकार कर ली है। इस हत्याकांड को कुल 4 युवकों ने मिलकर अंजाम दिया था। हत्या के बाद हत्यारा मृतका के रेलवे क्वार्टर से उसकी आभूषण एवं अन्य सामानों को भी चुरा लिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- रेलवे क्वार्टर में खून से लथपथ मृत अवस्था में मिली रेल महिलाकर्मी
सोनपुर एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि सुनैना देवी विधवा अपने पति के मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर रेलवे में नौकरी करती थी। गिरफ्तार धीरज कुमार उस महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ खुलेआम रंग-रंगलियां मनाने लगा। उस महिला का वैगन-आर गाड़ी भी वह पहले से ही अपने पास रखे हुए था तथा उसके वेतन से खूब ऐस-मौज करता था।
महिला अपनी बदनामी से बचने के लिए धीरज से अपनी गाड़ी एवं दिए गए रुपयों की मांग करने लगी। तब धीरज ने एक षड्यंत्र के तहत अपने तीन अन्य साथियों के साथ सुनैना की हत्या करने का योजना बनाई। हत्या के 1 दिन पूर्व वह बनारस चला गया और इधर उसके इशारे पर उसके तीनों दोस्तों ने 18 सितंबर की रात महिला के रेल क्वार्टर में घुसकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इन तीनों बदमाशों ने हत्या के पूर्व महिला के साथ अपना हवस भी मिटाई।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
गौरतलब है कि उस क्वार्टर से आपत्ति जनक सामान भी बरामद हुए थे। इस घटना का गैंग मास्टर धीरज के बयान पर पुलिस को हत्या से संबंधित कई साक्ष्य मिले। एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने यह भी बताया कि इस कांड में संलिप्त सभी अभियुक्त जल्दी पकड़े जाएंगे। उन्होंने घटना की जांच में लगे हरिहरनाथ ओपी प्रभारी विभा रानी एवं एएसआई रंगलाल तिवारी, आरपी राय को भी धन्यवाद दिया और कहा कि इन दोनों की सक्रियता एवं अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग का नतीजा है कि हत्याकांड का सूक्ष्म अनुसंधान कर अपराधी को पकड़ा गया तथा शेष तीन अन्य अभियुक्तों भी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।