फतुहा, संवाददाता। अब फतुहा के भी सभी घरों में जल्द लगाया जाएगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर। इस समार्ट प्रीपेड मीटर के लिए स्थानीय विद्युत आपूर्ति कार्यालय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्म में प्रीपेड बिजली मीटर के तकनीक सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से लोगों को बताया गया।
Read also- इंडक्शन प्रोग्राम से विद्यार्थियों को मिलता है तकनीकी लाभ : डॉ समीर कुमार सिंह
EDF कम्पनी के शुभम राज और सुधांशु कुमार ने ऑडियो विजुअल के माध्यम से कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। मौके पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत दोनों अवर प्रमंडल फतुहा एवं दीदारगंज के दोनों सहायक अभियंता एवं फतुहा, दनियावां, खुशरूपुर, दीदारगंज तथा फतेहपुर विधुत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता, कनीय एवं सहायक अभियंता (राजस्व) मीटर पर्यवेक्षक, आईटीएम एवं एआईटीएम इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल हुए।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
सभी को इस स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम के सभी पहलुओं को बारीकी से बताया गया जिससे वो इस मीटर के साथ सहज हो सकें। ताकि मीटर रीडिंग तकनीक, प्रीपेड रीचार्ज व्यवस्था कोआसानी से समझ सकें और आगे उसका उपयोग सहजता से कर सकें। इस कार्यक्रम का मकसद इस स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोग इसे लेकर सहजता का अनुभव करें ताकि न्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।