वर्षा के बाद गर्मी से लोगों को राहत । पटना, संवाददाता। सावन माह में तो मानसून की स्वाभाविक सक्रियता रही पर आश्विन मास में जाते-जाते इस मौसम ने फिर से एक बार करवट ले ली है। फिर से आकाश में उमड़ते-घुमड़ते बादल ने अपना असर दिखाया और बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश हुई तो बस फिछले 48 घंटे से लगातार हो ही रही है। उत्तर बिहार की स्थिति कुछ ज्यादा ही बारिश से प्रभावित होती देखी गई।
read Also– फतुहा : स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
पटना में भी शुक्रवार सुबह से ही आकाश में बादलों का डेरा लगा रहा। बौछारें भी पड़ी,चक्रवाती हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से थोडी राहत मिली। लोग मौसम का आनंद लेते भी देखे गए। तो कुछ लोगों ने हल्का सिहरन भी महसूस किया।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ चक्रवाती हवा झारखंड व बिहार को प्रभाव में लेकर उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही है। आज पूर्वानुमान की तरह मौसम का रूख रहा है।मौसम विभाग का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। सरकार की ओर से पूरी सावधानी बरती जा रही है।