फतुहा, संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित नवोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लाल बहादुर शास्त्री और गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई, जिसमें सर्वप्रथम लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि गांधी और शास्त्री के चरित्र को निभाना मुश्किल है। खासकर नेताओं द्वारा। अगर नेता इन दोनों के एक भी विचार को अपना लिया तो जनता का भविष्य और भाग्य दोनों बदल जाएगा।
read also– शंखनाद यात्रा :कायस्थ समाज के लोगों को संगठित होने की जरूरत- रागिनी रंजन
शास्त्री और गांधी जयंती के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार मंच के अध्यक्ष रामजतन यादव ने बताया कि हम सिर्फ शास्त्री जी और गांधी जी के विचारों को कार्यक्रम के दिन याद करते हैं, जबकि इनके विचारों को रोजमर्रा में अपनाने की जरूरत है। वहीं विकाश कुमार ने बताया कि दोनों महापुरुषों का जीवन कष्टमय था। तब दोनों देश के महापुरुष बनें।
watch it also — http://अखंड भारत का दृढ संकल्प…जो भूमि चली गई उसे वापस लेना है- VHP https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राणा राजेंद्र पासवान ने बताया कि दोनों महापुरुषों ने अपनी सादगी से देश को नई दिशा प्रदान की। कार्यक्रम में एपी राय, सूरज सिंह, अमरजीत पटेल, रेखा देवी, शिखा देवी, कामिनी कुमारी, सपना कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किये। स्कूल के प्राचार्य अरूण पटेल ने आगत अतिथियों को महात्मा गांधी से संबंधित पुस्तक के साथ कलम भेंट किया और धन्यवाद दिया।