पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा । प्रदेश अध्यक्ष जदयू उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि डॉ प्रभात चंद्रा, प्रदेश अध्यक्ष ( कलमजीवी प्रकोष्ठ ) ने राज्य सरकार की गतिविधियों को दूर दराज तक पहुंचाने के लिये अपने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को जिलों के प्रतिनिधियों के साथ गतिशीलता के साथ काम करने का निदेश दिया है।
Read also – Success story: दीदीजी से पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार बन गई डा.नम्रता आनंद
इस संदर्भ में कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा ने बताया कि कलमजीवी प्रकोष्ठ सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम पर फोकस कर जनता के बीच रहने की दिशा में पहल करने की समीक्षा अपने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से की है। जल्द ही योजना तैयार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ के अनुभवी पदाधिकारियों को जनता के बीच कार्यक्रम करने से सम्बंधित रूपरेखा तैयार करने का भी निदेश दिया है और पदाधिकारियों ने शीघ्र ही यह कार्य कर लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि पदाधिकारियों को यह भी निदेश दिया गया है कि गाँव में रहने वाले पढ़े-लिखे और अनुभवी लोगों को जो जदयू से अभी तक नहीं जुड़े हैं उन्हें जदयू से जोड़ने की रणनीति बना कर पहल की जाए।