Shaktipeeth maa harsiddhi temple, Ujjain : उज्जैन के यशस्वी मनस्वी राजा विक्रमादित्य राजघराने की देवी माता हरसिद्धि दशकों से भक्तों की भी आराध्य रही हैं. 51शक्ति पीठों में शुमार यहतीर्थस्थल बाबा महाकाल के क्षेत्र उज्जैन से सीधा सरोकार पर विराजमान हैं जहां भक्ति की सरिता में गोता लगाने दूर दराज से बारहो मास, खासकर शारदीय नवरात्रि में माता रानी का दीदार कर भक्त निहाल होते हैं।
Read Also: नौ रूपों में श्रद्धा से पूजी जाती है मां दुर्गा
इसबार भी माताचरण अनुरागी भक्त सुनील सिंह ने बताया कि सावन से लेकर आश्विन मास के
कलशस्थापन तक महाकाल का अनोखा स्नेहवंधन माता से नयना भिराम दृष्य उपस्थापित करता है. खास बात यह है कि हरसिद्धि मां के मंदिर प्राचीर पर ग्यारह सौ एक दीपिका का एक साथ प्रज्वलित होना,वास्तव में,भक्तों का श्रीवर्धन ही है .
इस नवरात्रि में 1101 दीपिका प्रज्वलन का साक्षी प्रति शाम हजारों भक्त बन रहे हैं. माता से यही आर्त निवेदन है कि सभी भक्तों को यह अलौकिक सुख प्रदान करने की अनुकंपा करें.
शम्भुदेव झा .