Rashtriya Janata Dal
राजनीति

गठबंधन धर्म का पालन करना सामुहिक जिम्मेवारी





राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन (Chittaranjan Gagan, RJD) ने कहा है कि गठबंधन धर्म का पालन करना सामुहिक जिम्मेवारी है। बिहार मे हो रहे उप चुनाव में कुशेश्वर स्थान और तारापुर से राजद उम्मीदवार का चुनाव लड़ने का फैसला महागठवंधन में शामिल अन्य घटक दलों के सहमती से लिया गया है। सीपीआई एमएल , सीपीआई और सीपीएम ने राजद को सक्रिय समर्थन देने की घोषणा भी कर चुकी है। कौंग्रेस को भी इस फैसले की जानकारी दे दी गई थी ।

राष्ट्रीय पार्टी के रूप में कग्रेस की अहमियत को हम स्वीकार करते हैं पर उन्हें भी बिहार के संदर्भ में राजद की अहमियत को स्वीकार करनी होगी । साथ हीं जमीनी हकीकत का भी मूल्यांकन करना होगा। हमारा (Chittaranjan Gagan, RJD) लक्ष्य दोनों जगहों पर एनडीए को हराना है। कुशेश्वर स्थान और तारापुर दोनों जगहों से राजद उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगी। एनडीए सहित बाकी सभी उम्मीदवारों का जमानत जप्त हो जायेगा।

गत विधानसभा के आम चुनाव में बिहार के मतदाताओं ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था, पर प्रशासनिक हेरा-फेरी कर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया गया । इस उप चुनाव को कुशेश्वर स्थान और तारापुर के मतदाता एक अवसर के रूप में देख रहे हैं । इसलिए मतदाताओं का भारी समर्थन राजद उम्मीदवारों को मिल रहा है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.