Danapur Railway Division: पीक कोरोना काल में भीड़ से निजात पाने के लिए दानापुर रेल मंडल ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ा दी थी लेकिन तत्काल प्रभाव से 50 रूपये की जगह अब फिर से 10 रूपये प्रतिव्यक्ति की व्यवस्था बहाल किये जाने का लोगों ने स्वागत किया है. विदित हो कि इस रेलमंडल के तहत 11 स्टेशनों पर बढ़े टिकट दर को फिर से घटा दिया गया है।
Read Also: राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की हत्या पर मुख्यमंत्री मर्माहत
गौरतलब है कि अब कोरोना की स्थिति सामान्य हो रही है. जनहित में लिए गये इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है. डीआरएम प्रभात कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी है. अब पटना जं.पर भी 10रूपये में प्लेटफार्म टिकट मिलने लगा है.
पूर्व मध्य रेल में केवल दानापुर मंडल (Danapur Railway Division) के 13 बड़े छोटे स्टेशनों पर ही प्लेटफॉर्म टिकट महंगा मिल रहा था. रेलवे के अधिकार कइ दिनों से इस मुद्दे पर टालमटोल करते रहे. समीक्षा की बात कही जाती रही और अब जाकर इसमें बदलाव कर दिया गया है. पटना जंक्शन पर रविवार से 50 रुपये के बदले अब 10 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट दिये जा रहे हैं. राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र, मोकामा, डुमरांव, पटना साहिब, बिहटा, दानापुर, बक्सर समेत कई अन्य स्टेशनों पर ये बदलाव हो गया है.