छपरा कचहरी लोको शेड लगातार रेलप्रशासन द्वारा उपेक्षित जुआरी, शराबी और अपराधियों का चारागाह बन गया है। दिन में लोग उधर जाले से डरने लगे हैं। छपरा,प्रखर प्रणव। छपरा कचहरी स्टेशन पर मीटर गेज लाइन के बंद हो जाने के बाद यहां का पुराना लोको शेड जो मीटर गेज के स्टीम इंजन के लिए था, वह भी बंद हो गया। इसके बाद मीटर गेज लोको शेड को ब्रॉड गेज लोको शेड के रूप में कन्वर्ट कर 1990 तक चलाया गया। लेकिन जब स्टीम इंजन पूरी तरह से बंद हो गया तब यह लोको शेड को रेल प्रशासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया। आज लगभग 30 साल के बाद भी सैकड़ों एकड़ में फैले इस जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है और यहां पर इतने बड़े-बड़े जंगल और झाड़ी उग आए हैं कि यहां किसी के साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। यहां पर चोरी छुपे रूप से जुआ, शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन अपराधी गुटों द्वारा किया जाता है। इसको रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी भी इस जंगल में आना नहीं चाहती है। शहर के मध्य में स्थित इतनी बड़ी जमीन आज जंगल का रूप ले चुकी है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई भी नहीं है।
कारण चाहे जो भी हो इसके लिए इस लोको शेड के बगल में बसे हुए दहियावां टोला के निवासी काफी परेशान हैं। और इसके लिए उन्होंने रेलवे के वरीय अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार कार्रवाई करने का आवेदन दिया है। लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। दूसरी ओर रेलवे की जमीन पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे हैं और जिला और रेल प्रशासन पूरी तरह से मौन है। यहां के निवासियों ने जल्द से जल्द इस लोको शेड पर रेलवे द्वारा कोई परियोजना चलाने या छपरा कचहरी स्टेशन को टर्मिनल के रूप में बनाने की मांग रेलवे के महाप्रबंधक गोरखपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से भी किया है।
Read also- जदयू के राष्ट्रीय सचिव-सह-असम प्रभारी ने असम में नेताओं के साथ की बैठक
गौरतलब है कि इस लोको शेड के पास सैकड़ों एकड़ जमीन है, जिस पर अपराधियों ने अपना कब्जा कर रखा है। यह अपराधियों का आरामगाह बना हुआ है। अभी कुछ दिन पहले तरैया से गायब हुए एक किशोर की चप्पल चश्मा और टोपी इस लोको शेड के प्रांगण से मिला है। स्थानीय पुलिस उस युवक को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक उसको कोई सफलता नहीं मिली है। स्थानीय निवासिय एक बार फिर लोको शेड को लेकर काफी परेशानी का अनुभव कर रहे हैं। इससे यहां के निवासियों को रेल प्रशासन के प्रति काफी रोष भी है और आवश्यकता पड़ने पर यह लोग धरना प्रदर्शन पर भी उतर सकते हैं।