सवा लाख दीप प्रज्वलित होंगे नारायणी के घाट पर। सोनपुर,संवाददाता।। हरिहर क्षेत्र की पावन धरती पर अवस्थित नमामि गंगे परियोजना द्वारा सदानीरा नारायणी नदी के तट पर निर्मित पुल घाट पर दीपावली की रात सवा लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। दीप प्रज्वलन का यह कार्यक्रम सोनपुर स्थित विभिन्न सामाजिक सेवा संस्थानों एवं आम जनों के सहयोग और संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए हरिहर क्षेत्र स्मृति मंजूषा के समन्वयक साहित्य प्रेमी एवं सेवानिवृत्त बैंककर्मी अनिल कुमार सिंह दी। साथ ही ने बताया कि अयोध्या एवं वाराणसी की तरह नारायणी नदी पर अवस्थित पुल घाट को सवा लाख दीपों से सजाया जाएगा, जो अमावस्या की रात्रि में परंपरागत दीपावली के सनातन त्यौहार के नाम समर्पित होगा।
मौके पर वरिष्ठ बैंक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम यहां पहले कभी नहीं हुए एवं इसकी अगली कड़ी उत्तरोत्तर इससे कहीं और अधिक दीप प्रज्वलन का रिकॉर्ड बनाएगी।
Read also–केदारनाथ मंदिर जीर्णोद्धार मौके का लाइव दिखेगा हरिहर क्षेत्र मंदिर में
सोनपुर से प्रकाशित मासिक पत्रिका हरिहर क्षेत्र के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह ने इस दीपोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर ख्याति प्राप्त धार्मिक गुरुओं, साधु-संतों एवं अन्य धर्माचार्यों को आमंत्रित किया जाएगा। दीपोत्सव के इस कार्यक्रम से इस क्षेत्र में सभी उम्र वर्ग के लोगों में अद्भुत उत्साह देखा जा रहा है एवं लोग बढ़-चढ़कर दीपदान के लिए आगे आ रहे हैं।
आयोजन समिति के सहयोगी वरिष्ठ व्यंग्य साहित्यकार अमर तिवारी, विजय कुमार सिंह लल्ला, निर्भय कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह अधिवक्ता, ठाकुर संग्राम सिंह वरिष्ठ पत्रकार, रामबालक सिंह, सतीश कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह मुन्ना, अवधेश सिंह अधिवक्ता एवं अन्य सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है एवं अपने-अपने घर में दीप जलाने के बाद कम से कम ग्यारह दीप लेकर पुल घाट पर अपना सहयोग देने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है, जिससे जनभागीदारी भी सुनिश्चित हो एवं कार्यक्रम की भव्यता में निखार आए।