देव में त्रिदेव के स्वरूप में हैं सूर्य देव। औरंगाबाद,अनमोल कुमार । छठ व्रत के रूप में संपूर्ण भारत में औरंगाबाद का देव मंदिर प्रसिद्ध हैl यहां पौराणिक सूर्य मंदिर के साथ-साथ पवित्र सूर्य कुंड भी है। कहा जाता है कि देव में त्रिदेव के स्वरूप में हैं सूर्य देव। देश के कोने कोने से छठ व़ती अपनी मनौती पूरा होने पर यहां छठ करने आते हैंl श्रद्धालु स्नान करने के बाद सूर्य कुंड से दंडवत करते हुए भगवान शिव जी का दर्शन पूजन और अर्चना करते हैंl
Read also- अब लोक गायिका बनीं साहित्यकार ममता मेहरोत्रा रिकार्ड हुआ छठपर्व का गीत
देव के सूर्य मंदिर में ब्रह्मा विष्णु एवं महेश के रूप में भगवान सूर्य श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैंl मंदिर के गर्भ गृह में भगवान के तीनों रूप की प्रतिमाएं विद्वान और तीनों प्रतिमाओं के नीचे रथ पर सवार भगवान सूर्य की अलौकिक प्रतिमा विद्यमान हैl गर्भ गृह के अंदर भगवान शंकर की गोद में बैठी मां गौरी, भगवान गणेश, शिवलिंग एवं अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं दर्शनीय हैं l
सूर्य महिमा पुस्तक के अनुसार उदय काल मे ब्रह्मा मध्यान्ह काल में शिव और अस्त काल में भगवान विष्णु के रूप में एकादश सूर्य दर्शन देते हैंl देव का सूर्य मंदिर देवार्क के रूप में माना जाता है।