जदयू (JDU) के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आरोपो को अनर्गल प्रलाप बताते हुए कहा कि दोनों उपचुनाव में खुद और अपने पिता की हार के बाद से बौखला गए है।इसीलिए अनर्गल बयानवाजी कर रहे है।उनके किसी भी आरोप में कोई दम नही है।रिंटू सिंह, नवीन चंद झा या अविनाश झा की हत्या का मामला हो कानून अपना काम करता है।यह लालू रावडी की सरकार नही है जो अपराधियों को बचाती रहती थी। नीतीश जी की सरकार न किसी को फंसाती है और न बचातीं है।
Read Also: नेहरू जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
किसी के ऊपर आरोप लगा देने से कोई आरोपी नही हो जाता है। श्री मनु (JDU)ने कहा कि बिहार पुलिस को जदयू का कार्यकर्ता बता कर पुलिस की गरिमा को कलंकित किया है।आज अगर बिहार पुलिस सुरक्षा करना बंद कर दे तो तेजस्वी और उनके परिवार घर से बाहर निकलना भी बन्द कर देंगे।