पटना,संवाददाता। नवोदित पार्श्वगायक शोभित सहाय का गाना मेहरबां अलविदा रिलीज हो गया है। एक कार्यक्रम आयोजित कर यू ट्यूब चैनल पर इसे रीलिज किया गया।
बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले शोभित सहाय का गाना मेहरबां अलविदा गाना यूटयूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है। गाने में शोभित सहाय, अंशुमन सहाय और नव्या वर्मा ने मुख्य भूमिका निभायी है। गाने का संगीत मोहित मुसिक ने तैयार किया जबकि गीत के बोल कबीर श्री ने लिखे हैं। गाने की धुन आशीष वर्मा और कबीर श्री ने तैयार किया है।
Read also- कृषि बिल वापस लेने का फैसला सर्वोच्च निर्णयः सांसद राजीव प्रताप रूडी
राजधानी पटना के जेनिथ कामर्स एकाडमी स्थित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शोभित सहाय को जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने फूल बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शोभित सहाय ने बताया कि यह गाना शिमला और मसूरी में फिल्मया गया है। उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड गायक अरजित सिंह और दर्शन रावल को आदर्श मानते हैं। उन्हें गाने की प्रेरणा अपनी मां सविता सहाय और पिता अमित सहाय तथा दादी मिथिलेश देवी से मिली है। इस अवसर पर प्रख्यात गायक-संगीतज्ञ पंडित अभिषेक मिश्रा, सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक कुमार संभव, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, निलेश चंद्र प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।