केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज । पटना, अनमोल कुमार। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र मोकामाघाट के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय के नेतृत्व में मोकामा थाना से लेकर मोकामा जंक्शन रेलवे स्टेशन तक भारद्वाज सेंट्रल पब्लिक स्कूल और नगर परिषद के सौजन्य से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शहर के कई हिस्से में सफाई होती देखी गई। बाद में लोगों को वो हिस्सा साफ-सुथरा दिखा भी।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय ने कहा कि स्वच्छता हर नागरिकों की जिम्मेवारी है, क्योंकि स्वच्छता में ही देवत्व का वास हैl उन्होंने गंदगी और उससे होने वाले नुकसान पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए स्कूल के शिक्षक छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छता का संदेश दिया।
Read also- छपरा- जयंती पर माल्यार्पण के साथ याद किये गए राजेंद्र बाबू
स्वच्छता पखवाड़ा के इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता रोशन भारद्वाज ने कूड़ा कचरा प्रबंधन पर विशेष रूप से अपनी बातें रखी। जागरूकता अभियान के तहत सफाई अभियान बच्चों के बीच ग्रामीणों बच्चों महिलाओं सभी के बीच रखा गया l जागरूकता सफाई अभियान में शामिल छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पर भाषण, काव्य पाठ स्लोगन, निबंध एवं पेंटिंग प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कमांडेंट उपेंद्र सिंह और सहायक कमांडेंट अजय कुमार भी उपस्थित थे।