प्रयागराज की जानी मानी गायिका शिल्पी सक्सेना एवं संगीत निर्देशक गौरव श्रीवास्तव की संस्कृत गीत "जीवने तु भवतु संस्कृतम्" जल्द ही रिलीज होगी...
बॉलीवुड

नये जमाने पर केन्द्रित है संस्कृत गीत “जीवने तु भवतु संस्कृतम्”

पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। प्रयागराज की जानी मानी गायिका शिल्पी सक्सेना एवं संगीत निर्देशक गौरव श्रीवास्तव की संस्कृत गीत “जीवने तु भवतु संस्कृतम्”  जल्द ही रिलीज होगी। इसके ऑडियो का काम पूरा हो चुका है।  और अब वीडियो पर काम चल रहा है। संस्कृत गीत “जीवने तु भवतु संस्कृतम्” संस्कृतगंगा के यू-ट्यूब चैनल पर भी जल्द उपलब्ध होगा। पहले भी शिल्पी सक्सेना एवं गौरव श्रीवास्तव ने यू-ट्यूब संस्कृतगंगा के लिए “संस्कृतस्य गंगा प्रवहति” और “नमोस्तुते हे वीणा वादिनी” बना चुके हैं।

 शिल्पी सक्सेना एवं गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि “जीवने तु भवतु संस्कृतम्”  गीत पिछले गीतों से अलग है, क्योकि इसमें संगीत पूरी तरह से नए जमाने पर केन्द्रित है, इसलिएलोगो को जरूर ज्यादा पसंद आयेगा।उन्होंने कहा कि  गीत के माध्यम से हमारी  प्राचीनतम  भाषा संस्कृत के महत्त्व को समझाने की कोशिश की गयी है। इस गीत के लेखक बिहार के अमित झा हैं और इसके निर्माता सर्वज्ञभूषण (गुरु जी) हैं।  सर्वज्ञभूषण (गुरु जी) संस्कृत के विद्वान् हैं और बीएचयू के गोल्ड मेडलिस्ट हैं, वहीं गौरव श्रीवास्तव बिगेस्ट कंपोजर ऑफ इंडिया तथा खूबसूरत ज्वेल्स ऑफ इंडिया से सम्मानित है। गायिकी के मैदान में शिल्पी सक्सेना मशहूर  गायिका हैं।

Read also- प्रकोष्ठ रहे या नहीं रहे, पार्टी के प्रति समर्पित रहना जरूरी है: डॉ प्रभात चंद्रा

  परिवंश फिल्म्स के बैनर तले शिल्पी सक्सेना की गीत साथियां लोगों की पहली पसंद बन चुका है और इससे पहले भी कई गीत उन्होंने जैसे दिलजानियां, झूमले, इबादत एवं  मरजावांगी, धूम मचा रहा है। शिल्पी सक्सेना के इस एलबम के बाद देशभक्ति गीत “चीर के हम रख देंगे” और अन्य कई एल्बम जैसे मतलबी, शनि पुराण आदि भी परिवंश फिल्म्स के बैनर तले रिलीज होंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.