पटना, संवाददाता। पटना रोटरी चाणक्या के सौजन्य से नाला रोड पटना स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में कई जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।यह सफल ऑपरेशन डॉ शशि मोहनका द्वारा किया गया।
रोटरी चाणक्या पटना के द्वारा मानवता की सेवा करने में यह एक और महत्वपूर्ण पहल साबित हुई। डॉ शशि मोहनका पटना के जाने माने नेत्र विशेषज्ञ हैं और एक समाजसेवी भी हैं, जिनकी ख्याति देश भर में है। साथ ही उनकी एक उपलब्धियां और भी है कि सभी लोगों की आंखों का ऑपरेशन वह उनके परिजनों के सामने सफलतापूर्वक करते हैं।
मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं कई सम्मानित मंचो द्वारा उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उनका मानना है कि परिजनों के सामने ऑपरेशन करने से उनका आत्मविश्वास बढ जाता है। साथ ही मरीजों का डर एवं भय भी खत्म हो जाता है।
इस अवसर पर रोटरी चाणक्या की प्रेसिडेंट रोटेरियन अर्चना जैन ने कहा कि रोटरी चाणक्या के सारे मेंबर्स लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर रोटरी चाणक्या के सेक्रेटरी अभिषेक अपूर्व पटना के जाने-माने डॉक्टर श्रवण कुमार, रोटेरियन नीना मोटानी, रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद , एवं अन्य रोटेरियन उपस्थित थे।
Read also- ..और दुखद खबर आ ही गई, नहीं रहे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत
10 मरीजों का मोतियाबिंद की जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन डॉ. शशि मोहनका द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी चाणक्या के सौजन्य से श्री बालाजी नेत्रालय के डॉ शशि मोहनका द्वारा संपादित किया गया। रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि रोटरी चाणक्या निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है। इसके सभी मेंबर अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।