हथियारबंद चोरों ने एक सप्ताह के अंदर दो सोनारी दुकान में की चोरी। फतुहा/खुसरूपुर,संवाददाता। रविवार की देर रात करीब 12:30 से 03:30 के बीच सब्जी बाजार स्थित चंदेश्वर प्रसाद सोनू वर्मा की दुकान में हथियारबंद चोरों ने स्थानीय पुलिस को धत्ता बताते हुए बेखौफ घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोर दुकान के पीछे के रास्ते घुसे और दुकान की तिजोरी काटकर करीब लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी आर्यसमाज रोड स्थित चोरों ने एक सोनारी दुकान में तिजोरी काटकर चोरी की थी। एक सप्ताह के अंदर दो सोनारी दुकान में हुई चोरी से नगर के कारोबारियों में डर व दहशत का माहौल बना हुआ है। दोनों घटना में चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
घटना के बाद नगर के पूरे इलाके के व्यवसायी में खौफ व डर का माहौल व्याप्त है। घटना के बाद गुस्साये नगर के कारोबारी स्थानीय प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोशित हैं। कारोबारियों का कहना था कि बाजार में रात्रि गस्ती नहीं होती। घटना से क्षुब्ध होकर कारोबारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Read also- नौ लोगों को कोविड टीके के दोनों डोज लेने पर मिला पुरस्कार
पीड़ित दुकानदार सोनू ने बताया कि जब हम सुबह दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान की तिजोरी कटी हुई है व दुकान का सामान पूरी तरह से बिखरा पड़ा है। पीड़ित दुकानदार ने यह भी बताया कि हमारे दुकान से चोरों ने चार सौ ग्राम सोना, दस किलो चांदी तथा एक लाख बाइस हजार रुपया कैश की चोरी की है। पीड़ित ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने को दे दी है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व फतुहां डीएसपी राजेश कुमार मांझी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटे। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष चन्द्रभानु ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, चोरों की पहचान की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा