पटना,संवाददाता। एमएसपी की गारंटी , खाद-बीज की आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने, पंचायत प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग के साथ आज जन अधिकार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने न्यू पटना बाईपास स्थित टॉल प्लाजा के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
जन अधिकार पार्टी के पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव के नेतृत्व में आयोजित चक्का जाम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जाप न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मतलब एमएसपी गारंटी को लेकर कानून बनाने की मांग कर रही हैं। ताकि किसानोंके फसलों का वाजिब दाम मिल सकें। बिहार में 70% से ज्यादा जनता कृषि पर निर्भर है। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसांनों को खाद बीज नहीं मिल रहा हैं। जाप आगे भी किसांनों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी।
जाप राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह ने राज्यव्यापी चक्का जाम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाप ने 1.25 लाख वार्ड सचिवों की लड़ाई के लिए चक्का जाम किया हैं। वार्ड सचिव गांवों में काम करते हैं। लेकिन सरकार इन्हें मानदेय या वेतन कुछ भी न देकर श्रम कानून का उलंघन कर रही हैं। हमारी मांग है कि इन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा दी जाए और तत्काल बकाए के भुगतान के साथ ही वेतन शुरु की जाए। जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि बिहार मे प्रति व्यक्ति आय कम है। मोदी सरकार विशेष राज्य का दर्जा न देकर प्रदेश की जनता से अन्याय कर रही हैं।
Read also- हथियारबंद चोरों ने तिजोरी काट लाखों की सोना- चांदी ले उड़े
जन अधिकार महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा रानी चौबे ने चक्का जाम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के बाद लगभग एक दर्जन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों की हत्या हो चुकी हैं, अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं। जाप इस चक्का जाम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को उचित सुरक्षा की मांग करता हैं।
पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव द्वारा आयोजित इस धरने में प्रदेश महासचिव जावेद इकबाल, श्यामदेव सिंह चौहान,राजू दानवीर, दिलीप यादव, नन्द किशोर यादव, अमरनाथ,सन्नी,नीतीश, ललन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।