पटना, संवाददाता। बिहार में लागू शराबबंदी कानून को कारगर ढ़ंग से लागू करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष ध्यान है,इसके लिए पुलिस, प्रशासन और मद्य निषेध विभाग को लगातार चौकस रहने का निर्देश दिया जाता रहा है। लेकिन ठीक इसके विपरीत धंधेबाज,अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं और रोज रोज तरीके अरना कर शराबबंदी के प्रावधानों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासनिक सख्ती का ही नतीजा है कि इस मामले में रोज ब रोज छापेमारी हो रही है,गिरफ्तारियां हो रही हैं और मुकदमें दर्ज हो रहे हैं।
इस बीच सांसद व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कहना है कि शराबबंदी कानून से जुड़े मामलों के लिए स्पेशल कोर्ट जरूरी है। सुशील कुमार मोदी का कहना है कि स्पेशल कोर्ट से शराब से जुड़े मामलों का जल्दी जल्दी निपटारा हो सकेगा और कदमों का बोझ कम हो सकेगा। इन्होंने 75 विशेष अदालतों के गठन के फैसले को सराहा है। इससे त्वरित न्याय मिलने में काफी सहुलियत होगी।
Read also- यौन शोषण से पीड़ित हो सकते हैं मानसिक रोग के शिकारःडॉ॰ मनोज कुमार
सुशील मोदी का मानना है कि बिहार में समाज सुधार व राजनीति एक साथ इसके विकास में उपयोगी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र प्रसाद सिंह ने सुशील मोदी के इस विचार की सराहना की है।
Watch it also- https://www.youtube.com/watch?v=jpAHFxrgZcA