रणधीर वर्मा जैसे पुलिस अधिकारी विरले ही पैदा लेते है। पटना, संवाददाता। बिहार पुत्र एकत्रित बिहार में धनवाद के एसपी रहे स्व. रणधीर वर्मा की जयंती व शहादत दिवस के अवसर पर मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय की और से आज कंकड़बाग में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्ष्ता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलिमा सिन्हा और संचालन बन्दना सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव व मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु ने केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय और बिहार व झारखंड सरकार से राज्य स्तर पर रणधीर वर्मा के नाम पर कर्तव्य की वेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस अधिकारी को इस सम्मान से सम्मानित किया जाए।
उपाध्यक्ष राजेश कुमार कंठ ने स्व वर्मा को नमन करते हुए पुलिस अधिकारियों को उन जैसे अधिकारियों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।नीलिमा सिन्हा ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए बेली रोड सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में स्व वर्मा की आदम कद प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह सरकार से की है।
Read also– राशिफल जनवरी 2022 : जानें कैसा रहेगा आपके लिए
श्रद्धाजंलि सभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र व राज्य सरकार से स्कूली पाठ्यक्रमों में रणधीर वर्मा के साथ साथ कर्तव्य की वेदी पर अपनी शहादत देने वाले पुलिस अधिकारियों की जीवनी को शामिल करने का आग्रह किया ताकि आने बाली पीढ़ी इन्हें जान सके।
watch it also- https://www.youtube.com/watch?v=jpAHFxrgZcA
इस अवसर पर,संजय कुमार, बैधनाथ लाल दास, संजीव कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार दास, मनोज मल्लिक, दीपक लाल दास, रश्मि कुमारी, अनुपमा सिन्हा, यमा सिन्हा सीमा वर्मा, किरण दास ने स्व रणधीर वर्मा जी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें महान योद्धा बताया और कहा कि उनकी कृतियां हमेशा हमेशा अमर रहेगी।