दीदीजी फाउंडेशन फिर आयोजित करेगा राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह। पटना,संवाददाता। एकबार फिर से देशभर की 75 विभूतियों का संगम होगा राजधानी पटना में। अलग अलग राज्यों से अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ और उल्लेखनीय कार्य करने वाले 75 महान हस्तियों का मेला लगेगा पटना में। अवसर होगा सामाजिक संस्था दीदीजी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह का। इसकी घोषणा सह सूचना राजकीय और राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने अपने फेसबुक पर कर दी है। खास बात ये है कि इस समारोह की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है।
समारोह की तिथि के संबंध में डा. नम्रता आनंद ने कहा कि कोरोना की स्थिति के मद्देनजर अभी यह तय नहीं है। लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य तरीके से यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। हां, इसकी तैयारी अभी से शुरु हो गई है। डा. नम्रता कहती हैं तैयारी के प्रथम चरण में सम्मानित होने वाले पुरोधाओं का चयन होगा। जिसके लिए खुद से खुद के लिए खुद को नॉमिनेट करना होगा। नॉमिनेशन इस मेल आईडी namrata2106@gmail.com पर भेजना होगा।
Read also- चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार गर्म पानी पीकर ओमीक्रोन से बचा जा सकता है
डा. नम्रता आनंद ने कहा कि समाज सेवा, पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य, गायन, नृत्य, अभिनय, खेल, फैशन, चित्रकला, पर्यावरण ,स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान और कोरोना योद्धा की कैटेगरी में नॉमिनेशन आमंत्रित किये गए हैं। हर कैटेगरी से 5-5 नामों का चयन संस्था की चयन समिति करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा व्यक्तिगत आग्रह मान्य नहीं होगा और चयन समिति का निर्णय अंतिम और मान्य होगा।
डा. नम्रता ने कहा कि अभी नॉमिनेशन आमंत्रण की सूचना दी गई है और जल्द ही नॉमिनेशन की अंतिम तिथि की घोषणा की जाएगी।