श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थान हरिहर क्षेत्र सोनपुर में कोविड प्रोटोकाल अनुसरण करते हुए धनुर्मास की समाप्ति पर श्री गोदाम्बा और श्री रंगनाथ ...
धर्म-ज्योतिष

श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थान में गोदाम्बा और रंगनाथ भगवान का कल्याण महोत्सव संपन्न

श्री गजेन्द्र मोक्ष देवस्थान हरिहर क्षेत्र सोनपुर में कोविड प्रोटोकाल अनुसरण करते हुए धनुर्मास की समाप्ति पर श्री गोदाम्बा और श्री रंगनाथ भगवान का कल्याण महामहोत्सव (विवाहोत्सव) वैदिक मंत्रों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थानम के पीठाधीपति जगतगुरु स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज ने श्री गोदा जी कथा सुनाते हुए बताया कि श्री गोदाम्बा श्री तुलसी वृक्ष से प्रकट हुई, जिनका पालन पोषण श्री विष्णुचित स्वामी भगवान रंगनाथ के लिए जो तुलसी की माला प्रत्येक दिन बनाते और स्नान कर आने के बाद भगवान रंगनाथ जी को पहनाते थे।

Read also –राजपथ पर रिपब्लिक डे परेड में इस बार दिखेंगे हीरो राजन कुमार के जलवे

एक दिन श्री विष्णुचित स्वामी स्नान कर आते ही देखा गोंदा जी वह माला पहनकर अपने को निहार रही हैं ऐसा देखकर श्री विष्णुचित स्वामी उदास होते हैं कि भगवान का माला मेरी बेटी धारण कर रही है, यह दृश्य भगवान श्री रंगनाथ जी भी देख रहे थे और प्रकट होते हैं। इस प्रकार गोदा जी, जो स्वयं मां लक्ष्मी की अवतार हैं जिनका श्री रंगनाथ भगवान से विवाह बंधन में विष्णुचित स्वामी कराते हैं और वो अंतर्ध्यान हो जाते हैं।

Corona update here 

  यह कथा द्रविड़ देश के श्री विल्लीपुतुर का कलयुग के 200 वर्ष बीतने की है, उपर्युक्त अवसर पर दिलीप झा, नन्द किशोर तिवारी, समाजसेवी लालबाबू पटेल, फ़ूल झा, ज्ञान्ती देवी, रानी देवी, संस्थान के मैनेजर नन्द कुमार राय आदि भक्तजन उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.