बलिये फेम व भोजपुरी सिनेमा के यूथ आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत का यह साल बेहद ख़ास होने वाला है, क्योंकि वे इस साल कई अहम फ़िल्में करते नजर...
बॉलीवुड

जानिए भोजपुरी सिनेमा के यूथ आइकॉन, विक्रांत सिंह राजपूत के लिए यह साल है क्यों ख़ास

नच बलिये फेम व भोजपुरी सिनेमा के यूथ आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत का यह साल बेहद ख़ास होने वाला है, क्योंकि वे इस साल कई अहम फ़िल्में करते नजर आएंगे. वैसे अभी विक्रांत Zee TV दस लोकप्रिय डेली सोप ‘अगर तुम ना होते’ में नजर आ रहे हैं, जो प्रतिदिन प्रसारित होता है। लेकिन इसके अलावा वे एक बेहतरीन फिल्म ‘मझधार’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसमें वे केन्द्रीय भूमिका में नजर आयेंगे। अभी इस फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें भी हाल में वायरल हुई हैं, जिसमें वे अपनी को एक्ट्रेस के साथ ड्रम बजाते तो कभी सेल्फियाँ लेते नजर आये हैं। फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों यूपी में चल रही है और इस फ़िल्म को निर्देशित कर रहे हैं, भोजपुरी फ़िल्मों के चर्चित कमेडियन मनोज टाइगर।

Read Also-Love Vivah.Com ने मचाया धमाल, ट्रेलर रिलीज के साथ हो रहा वायरल

 लेकिन हम अगर बात करें उनकी इस साल में आने वाली फिल्मों की तो अजनबी, तू तू मैं मैं, रेस और मझधार है। ये सभी फ़िल्में इस साल रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग होनी है। सभी फ़िल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं और इनमें विक्रांत का किरदार भी डिफरेंट हैं। आपको बता दें कि विक्रांत अपनी फिल्मों की पटकथा को लेकर बेहद संजीदा रहते हैं। उनकी फिल्म सेलेक्शन का आधार फिल्म की कहानी होती है।

 Get Corona update here 

  विक्रांत सिंह राजपूत के अनुसार, उन्हें भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों का प्यार हमेशा से मिलता रहा है, इसलिए वे ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जिससे उन्हें हेल्दी मनोरंजन मिले। वे कहते हैं कि मौजूदा दौर में भोजपुरी सिनेमा में काफी बदलाव आया है, जो बेहद जरुरी था। विक्रांत की मानें तो वे भोजपुरी, हिंदी के साथ हर भाषा के प्रोजेक्ट्स करना चाहते हैं। उन्होंने कुछ वेब सीरिज भी किये हैं, जिनमें उनके अभिनय को सराहा गया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.