ज्वेलरी दूकानदारों की मांग:व्यवसाय के लिए मिले सुरक्षा की गारंटी और आत्म रक्षा के लिए सरल नियमों पर जल्द से जल्द मिले आर्म्स खगौल,संवाददाता।राजधानी पटना समेत राज्य की अलग-अलग जगहों में खास कर ज्वेलरी की दुकानें अपराधियों के निशाने पर है। ज्वेलरी दूकानदारों और इस से जुड़े संगठनों का कहना है कि सरकार और प्रशासन राज्य में सिर्फ शराबबंदी को लेकर जितना चिंतित और सक्रिय दिख रही है, बाँकी बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इस के कारण राज्य में ह्त्या, लूट, डकैती, जमीनी विवाद आदि जैसी घटना दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। अपराधी राजधानी पटना में भी आए दिनों ज्वेलरी दुकानों में लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने में लगे है और प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है। इसी को लेकर खगौल के करीब 60 ज्वेलरी के दूकानदारों ने अपनी दुकानें आज बंद रखीं और प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान सरकार और प्रशासन के विरोध में जम कर नारे भी लगाए गए।
Read also- बिहार मध्यावधि चुनाव की तरफ बढ़ रहा है : पप्पू यादव
खगौल सर्राफा संघ के अध्यक्ष आनंद सोनी, उपाध्यक्ष रूपेश कुमार,सचिव अनुज कुमार उर्फ पिंटू, के अलावा स्थानीय वार्ड पार्षद भरत पोद्दार ने राज्य में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि ज्वेलरी दूकानदारों के साथ-साथ अन्य सभी व्यापारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने, इच्छुक दूकानदारों को आर्म्स लाइसेन्स के नियमों को सरल कर जल्द-से जल्द लाइसेन्स देने, पेट्रोलिंग लगातार करते रहने, लूट,हत्या, डकैती में शामिल अपराधियों कि गिरफ्तारी के साथ-साथ लूट की संपत्ति को बरामद करने, जिस थाना क्षेत्र में इस तरह कि घटना हो,वहाँ के थानाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी तय करने जैसी मांगे सरकार के सामने रखी।
संघ के नेताओं ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओँ पर अंकुश नहीं लगती है और सुरक्षा कि गारंटी नहीं सुनिश्चित होगी तो फिर हम सभी व्यवसाय वर्ग सभी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद कर,जन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस विरोध प्रदर्शन में संघ के राहुल गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, मदन वर्मा, शिव कुमार, संजय गुप्ता, हरीश कुमार आदि शामिल थे।