फतुहा, संवाददाता। सोमवार को जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कच्ची दरगाह पहुंचे। वहां मृतक विक्रम के परिजनों से मुलाकात की। विदित हो कि बीते दिनों अपराधियों ने युवक विक्रम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया।
Read also- सभी योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिले लाभ, कोई न छूटे : मुख्यमंत्री
साथ ही साथ उन्होंने पटना के सीनियर एसपी से बात कर स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने एवं दीदारगंज थाना अध्यक्ष को अविलंब निलंबित करने की मांग भी की। इस मौके पर सरकार और सुशासन पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि यह कैसा सुशासन है, जहां किसी की जान माल की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल है। पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों के लिए सरकार से कुछ मांगें भी रखी है जिनमें मृतक विक्रम की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांघ प्रमुख है।
मौके पर जाप सुप्रीमो राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव के साथ अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू, पटना जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, जिला उपाध्यक्ष बबलू यादव, प्रखंड अध्यक्ष राहुल यादव, छात्र नेता जितेन्द्र यादव, सतीश, राजहंस, सुजीत, रविशंकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।