फतुहा, संवाददाता। अनुचित तरीके से वृद्धा पेंशन लेने वाले अब हो जाएं सावधान। अब प्रखंड कार्यालय द्वारा इसके सत्यापन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रखण्ड क्षेत्र में वैसे लोग जो वृद्धा पेंशन के योग्य नहीं हैं फिर भी अनुचित तरीके से वृद्धा पेंशन ले रहे है। उन्हें अब सावधान हो जाने की जरूरत है। ऐसे लोगों के पास प्रखण्ड कार्यालय द्वारा नोटिस भेज कर सत्यापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
Read also वाहन के धक्के से जलाशय में गिरी बच्ची, डूबने से हुई मौत
इस बात की जानकारी देते हुए बीडीओ धर्मवीर कुमार ने बताया कि प्रखंड और शहर क्षेत्र में वृद्धा पेंशन का लाभ उठा रहे ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिनका उम्र आधार में 60 वर्ष से कम है फिर भी वो लाभ उठा रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है। वो अपना आधार एवं वोटर कार्ड से उम्र प्रखंड कार्यालय में आकर मिलान करा लें।
बीडीओ धर्मवीर कुमार ने कहा कि गलत पाए गए लोगों का पेंशन बंद कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जायेगी। प्रखंड कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कई लोग हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम है और वो वर्षों से इस पेंशन का लाभ उठा रहे हैं।