फतुहा, संवाददाता। मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश किया।इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए फतुहा के राजद नेता डॉ दयानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इसमें आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। इस बजट में आम आदमी के लिए सिर्फ निराशा ही है।
उन्होंने कहा कि हीरे और चमड़े सस्ते हुए। परन्तु रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके लिए सरकार ने कुछ नहीं किया, कुछ नहीं सोचा। सरसों तेल, डीजल-पेट्रोल आम आदमी के पहुँच से दूर होता जा रहा है।इस पर भी चर्चा नहीं की गई। और तो और मंहंगाई के बावजूद इन्कम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया।
Read also- Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण पेश कर रही हैं बजट
डॉ दयानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी और बेरोजगारी से त्रस्त है। ऐसे में वह सरकार के नये बजच से उम्मीद लगाए बैठा था। लेकिन आम आदमी को इस बजट से घोर निराशा हुई है।
राजद नेता डॉ. दयानन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि 400 नई ट्रेन और नया भारत निर्माण करने वाला बजट जुमला के अलावे कुछ नहीं है, नया भारत बिना एयर इंडिया का पहले ही हो चुका है। यह टाटा को बेचा जा चुका है, आगे दो वर्षों में क्या-क्या भारतवंशियों को भुगतना होगा, यह देखना अभी बाकी है।