एबैकस चैम्पियनशिप में 7वां स्थान। पूर्णियाँ , संवाददाता। बिहार की मेधा ने सदा ही अपना लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में पूर्णियाँ की धृति कमल ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का गौरव बढ़ाया है। केंद्रीय विद्यालय, आईटीबीपी करैरा, मध्यप्रदेश में तीसरी कक्षा की छात्रा धृति कमल ने अंतरराष्ट्रीय संस्था यूसीमास (UCMAS) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चतुर्थ रनर अप रहते हुए, देश भर में 7वां स्थान प्राप्त किया। कुल 10 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल करते हुए धृति ने 190 से अधिक अंक प्राप्त किए।
Read also- स्थापना दिवस पर जीकेसी वैशाली ने जरूरतमंदों के बीच बांटे जरूरी सामान
मूल रूप से पूर्णियाँ के रहने वाले धृति के पिता और जाने माने लेखक कमलेश कमल आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट हैं, जबकि धृति की माँ दीप्ति झा, केंद्रीय विद्यालय में हिंदी शिक्षिका हैं।
कोविड के कारण इस वर्ष यूसीमास द्वारा इस प्रतियोगिता का प्री-स्टेट, स्टेट और नेशनल तीनों ही ऑनलाइन आयोजित करवाया गया। विदित हो कि धृति ने स्टेट लेवल पर 5000 बच्चों में 5वां स्थान लाकर नेशनल में जगह बनाई थी और अब नेशनल में भी शीर्ष 10 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। 06 फरवरी, रविवार को परिणाम की घोषणा होते ही धृति के माता-पिता को बधाइयों का तांता लग गया। धृति के पिता कमलेश कमल ने बताया कि मात्र 3 महीने की तैयारी में ही धृति ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है, अब वह अभी से अगले चैंपियनशिप की तैयारी करेगी।